DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रेमी के साथ गई बेटी तो घरवालों ने निकाली अर्थी:विदिशा में आटे से पुतला बनाया, चिता जलाई; पिता बोले- उसके फैसले से परिवार टूटा

बेटी प्रेमी के साथ चली गई तो एक परिवार इस कदर टूटा कि उन्होंने उसे मरा मान लिया। उन्होंने बेटी का पुतला बनाकर अर्थी सजाई। शव यात्रा निकाली। रिश्तेदारों के साथ श्मशान घाट जाकर अंतिम संस्कार किया। मामला विदिशा के चूना वाली गली का है। यहां रहने वाले कुशवाह परिवार की 23 वर्षीय बेटी कविता अचानक घर छोड़कर चली गई। परिवार वालों ने आसपास तलाश किया। रिश्तेदारों के यहां पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ दिन बाद परिजन को मालूम हुआ कि कविता अपने प्रेमी के साथ गई है। उसने छिपकर शादी भी कर ली है। यह जानकारी मिलते ही कुशवाह परिवार सदमे में आ गया। परिजन ने खुद को घर में बंद कर लिया। रिश्तेदारों के साथ चौक-चौराहों से निकाली शव यात्रा
मामले का पता चलते ही रिश्तेदारों ने परिजन से संपर्क किया। उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद कविता के परिजन ने उसे मरा मानकर अंतिम क्रिया करने का फैसला किया। शुक्रवार को कुशवाह परिवार ने रिश्तेदारों को इकट्‌ठा किया। आटे से कविता का पुतला बनाया। उसे चिता पर लिटाया। फिर गाजे-बाजे के साथ शहर के चौक-चौराहों से अंतिम यात्रा निकाली। देखिए, 4 तस्वीरें… भाई बोले- अपने अरमानों की अर्थी निकाली कविता के पिता रामबाबू कुशवाहा ने रोते हुए कहा- बेटी के फैसले से हम टूट चुके हैं। ये हमारे जीवन का सबसे दुखद क्षण है। वहीं, भाई राजेश कुशवाहा बोले, उसे बहुत लाड़-प्यार से पाला था। उसकी हर इच्छा पूरी की थी। बहन के इस फैसले से पूरा परिवार दुखी है। बड़े अरमानों से उसे पढ़ाया-लिखाया था, लेकिन वह सबको छोड़कर चली गई, इसलिए आज हमने अपने ‘अरमानों की अर्थी’ निकाली है। खबर पर आप अपनी राय यहां दे सकते हैं… ये खबर भी पढ़ें… जीवित बेटी का पिंडदान और मृत्युभोज जबलपुर में बेटी के लव मैरिज करने से आहत परिवार ने उसका पिंडदान कर दिया। मृत्युभोज भी कराया। उसकी मां का कहना है कि बेटी ने समाज में हमारी इज्जत की धज्जियां उड़ाई हैं। हमारे लिए अब वह मर गई है। हमने ग्वारीघाट के सिद्धघाट पर उसका पिंडदान और मृत्युभोज कार्यक्रम कर दिया है।​​​​​​​ पढे़ं पूरी खबर…


https://ift.tt/VFCRfSk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *