DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने पीटा: VIDEO:मरने के बाद भी मारते रहे, दोस्त फरार; बरेली में पेड़ से लटका मिला शव

बरेली में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों के मुताबिक युवक का दोस्त अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की, जिससे युवक की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त मौका देखकर भाग गया। पेड़ से लटके शव को देखकर गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। यह घटना रविवार दोपहर फरीदपुर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की है। मामले की जांच अभी जारी है। घटना के बाद युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक जमीन पर बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा है, उसकी नाक से खून बह रहा है और एक व्यक्ति उसे डंडे से मारते हुए नजर आ रहा है। पहले देखिए 3 तस्वीरें… विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…
दोस्त की प्रेमिका से मिलने आया था युवक
युवक की पहचान 27 वर्षीय आदेश सिंह के रूप में हुई है। वह पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के पटनिया गांव का निवासी है। दिवाली पर आदेश हरियाणा से गांव आया था। वहां वह एक फैक्ट्री में मजदूरी करती था। आदेश सिंह शनिवार को अपने दोस्त गिरीश के साथ बरेली घूमने आया था। रात को वह अपने दोस्त के साथ उसकी प्रेमिका से मिलने के लिए बरेली के कपूरपुर गांव गया। इसी दौरान लड़की के घरवालों ने आदेश सिंह को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस बीच मौका देखकर दोस्त गिरिश फरार हो गया। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आदेश जमीन पर बेसुध पड़ा है। उसकी नाक से खून निकल रहा है। एक व्यक्ति उसे डंडा मार रहा है। बताया जा रहा है कि युवक की पिटाई से मौत गई लेकिन गांव वालों ने मारना बंद नहीं किया। बाद में युवक का शव पेड़ से लटका दिया। दो दिन पहले हरियाणा से घर आया था
मृतक के पिता ओमवीर सिंह ने बताया-उनका बेटा हरियाणा से दो दिन पहले घर आया था। दोस्तों ने उसे गाड़ी से बुलाया था और मारते हुए उसका वीडियो भी सामने आया है। बेटे की किसी से कोई बुराई नहीं की थी। वें लोग भी गुर्जर समाज के हैं। बेटे ने फोन करके मोटरसाइकिल मंगाई थी, जिसे हमने भेज दिया, लेकिन वह घर नहीं लौटा। अब हमें सुबह सूचना मिली कि उनके बेटे ने फांसी लगाई, जबकि वास्तव में उसे मारकर लटका दिया गया। दोस्त के साथ बरेली मेला घूमने आया था: मृतक चाचा
मृतक के चाचा गोपाल सिंह ने बताया- उनका भतीजा परसों हरियाणा से आया था। उसने घर से मोटरसाइकिल मंगाई और हमने गिरीश नाम के व्यक्ति को दिया। इसके बाद वह बरेली में मेला देखने गया और फिर मनपुरा लौट आया। रात को उसे कपूरपुर बुलाया गया, जहां दोस्तों ने उसे पकड़कर मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो भी मौजूद है। इसके बाद उसे मारकर शीशम के पेड़ से लटका दिया गया। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
सूचना मिलने पर फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फरीदपुर थाना प्रभारी ने बताया- मामले की गहन जांच जारी है। अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इसके अलावा पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच कर रही है। ———— ये भी पढ़ें- दबिश देकर लौट रहे कॉन्स्टेबल और ड्राइवर की मौत:दरोगा समेत 5 गंभीर, आगरा में अर्टिगा ट्रक में घुसी, पूरी छत उड़ गई आगरा में बेकाबू अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में सिपाही और कार चालक की मौत हो गई। जबकि दरोगा समेत 5 की हालत गंभीर है। पुलिस टीम राजस्थान के सूरतगढ़ से दबिश देकर लौट रही थी। हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह 5 बजे हुआ। हादसे में मरने वाले सिपाही का नाम गौरव प्रताप सिंह है। वह निबोहरा थाने में तैनात थे। कार प्राइवेट थी, उसे देवा नाम का ड्राइवर चला रहा था। उसकी भी जान चली गई। वहीं, दरोगा गौरव कुमार की हालत गंभीर है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/iECMmbu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *