DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रियंका गांधी के बेटे ने सगाई कन्फर्म कीं:मंगेतर अवीवा के साथ फोटो पोस्ट की; रॉबर्ट वाड्रा बोले- बेटा जवान हो गया, उसे जीवनसंगनी मिल गई

वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई हो गई है। दोनों ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो जारी की है। इसमें उन्होंने बताया कि सगाई 29 दिसंबर 2025 को की गई। वहीं, उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने भी बेटे रेहान की सगाई को लेकर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बेटा जवान हो गया, उसे जीवनसंगनी मिल गई। रेहान के जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहें। इससे पहले 30 दिसंबर को न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी थी। जिसके बाद कपल फेमिली के साथ राजस्थान के रणथंभौर पहुंचा था। रेहान और अवीवा 7 साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को ही फोटोग्राफी का शौक है। रेहान की मंगेतर अवीवा, दिल्ली के बिजनेसमैन इमरान बेग और इंटीरियर डिजाइनर नंदिता बेग की बेटी हैं। अवीवा की मां नंदिता ने ही कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन का इंटीरियर डिजाइन किया था। अवीवा को फोटोग्राफी का शौक, मीडिया में भी काम किया अवीवा ने मीडिया और कम्युनिकेशन क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने कंटेंट प्लेटफॉर्म PROPAGANDA में जूनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम किया है और डिजिटल कंटेंट प्लेटफॉर्म Art Chain India में मार्केटिंग इंटर्न भी रही हैं। अवीवा I-Parliament में प्रकाशित The Journal की एडिटर-इन-चीफ भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने Verve Magazine India और Creative IMAGE Magazine में इंटर्नशिप भी की है। वह Atelier 11 की को-फाउंडर हैं। यह एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है, जो भारत भर में एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करती है। अवीवा इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में ‘यू कैन नॉट मिस दिस’ (2023), द क्वोरम क्लब ‘द इल्यूसरी वर्ल्ड’ (2019) और इंडिया डिजाइन आईडी, के2 इंडिया (2018) जैसी एग्जीबिशन कर चुकी हैं। जानिए अवीवा के परिवार को
अवीवा दिल्ली के एक प्रतिष्ठित बिजनेस परिवार से आती हैं। उनके पिता इमरान बेग एक बिजनेसमैन हैं। वहीं उनकी मां नंदिता बेग एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका गांधी वाड्रा और नंदिता बेग पुरानी दोस्त हैं। रणथंभौर में हैं रेहान और अवीवा गांधी-वाड्रा परिवार मंगलवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर पहुंचा है। इस दौरान रेहान वाड्रा ने अवीवा के साथ टाइगर सफारी की और साइटिंग भी की। दोनों कैप पहने हुए दिखाई दिए। परिवार 4 दिन तक रणथम्भौर में रहा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे थे रेहान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेहान भी जुड़े थे। रेहान 3 दिन तक मामा के साथ करीब 70 हजार कदम चले थे। रेहान को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का शौक है। ओपन मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रेहान ने बताया था कि वे जब 8 साल के थे तब फोटोग्राफी को लेकर उनका जुनून शुरू हुआ था। उनके इंस्टाग्राम पर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी को लेकर कई फोटो मिल जाएगी। राजनीति में रेहान की कुछ खास दिलचस्पी नहीं रही लेकिन माना जा रहा था कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद उनकी राजनीति में सक्रियता बढ़ जाएगी।


https://ift.tt/1avi0Gb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *