शेखपुरा में डाइट के एक प्रशिक्षणार्थी शिक्षक मनोज कुमार की मौत का मामला गरमा गया है। शनिवार शाम आक्रोशित शिक्षकों ने शहर के चांदनी चौक पर डाइट के प्रभारी प्राचार्य सुशांत सौरभ का पुतला फूंका। शिक्षकों ने प्राचार्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। यह घटना गत बुधवार को डायट शेखपुरा में 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान हुई थी। प्रशिक्षण के तीसरे दिन, प्राथमिक विद्यालय जयमंगला के 56 वर्षीय शिक्षक मनोज कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र में परोसे जा रहे खराब भोजन का विरोध किया था। इस पर उनकी भोजन बनाने वाले कर्मियों से नोकझोंक हो गई थी, जिसे केंद्र संचालक मिंटू कुमार ने शांत कराया। शिक्षकों के अनुसार, इस घटना की जानकारी मिलने पर डायट कॉलेज के प्राचार्य सुशांत सौरभ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मनोज कुमार और प्राथमिक विद्यालय के एक अन्य शिक्षक अमर्त्य सेन से स्पष्टीकरण मांगा और दोनों पर चार-चार हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। शिक्षकों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद प्राचार्य और शिक्षकों के बीच तीखी बहस हुई। बहस के दौरान ही शिक्षक मनोज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे मौके पर ही गिर पड़े। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के संबंध में मृतक शिक्षक के भाई अजीत कुमार ने नगर थाना में डाइट के प्रभारी प्राचार्य सुशांत सौरभ के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्राचार्य गिरफ्तारी के डर से फरार हैं।
https://ift.tt/STsY8bm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply