ललितपुर के माताटीला रेलवे स्टेशन पर 25 अक्टूबर को करंट लगने से एक निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में रविवार को मृतक के परिजनों ने रेलवे स्टेशन के पास सीनियर इंजीनियर विद्युत कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। परिजनों ने निजी कंपनी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की। मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारी भी मौजूद रहे। कोतवाली सदर के नेहरू नगर निवासी 27 वर्षीय शिवम रायकवार, पुत्र स्वर्गीय बलीराम, ललितपुर रेलवे में कार्यरत एक निजी कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर पिछले एक साल से काम कर रहे थे। 25 अक्टूबर शनिवार को शिवम अपने दो अन्य साथियों, साबिर सहित, के साथ माताटीला रेलवे स्टेशन के पास एक विद्युत खंभे पर एटी (अर्थिंग) का काम करने गए थे। सुबह करीब 11 बजे खंभे पर चढ़ते समय उन्हें अचानक करंट लगा और वे 12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। साथ में काम कर रहे साबिर और अन्य साथियों की मदद से शिवम को तुरंत तालबेहट स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह 11 बजे मृतक के परिजन, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग ललितपुर रेलवे स्टेशन के पास सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि शिवम अपने पिता के निधन के बाद परिवार में इकलौते बेटे थे और उनकी पत्नी गर्भवती हैं।
परिजनों ने मांग की कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए। परिजनों का आरोप है कि कंपनी द्वारा शिवम को कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे और न ही काम के दौरान मौके पर कोई सुपरवाइजर मौजूद था। झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने इस पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है
https://ift.tt/6qkrfML
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply