पुरैनी (मधेपुरा) | लोक आस्था के महापर्व छठ की आहट के साथ ही प्रखंड क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से धार्मिक रंग में रंग गया है। तालाब, पोखर, नदियों के किनारे और खेत-खलिहानों में बने पारंपरिक छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा भी घाटों की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बाजारों में इस समय छठ पूजा से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर अपार भीड़ उमड़ रही है। जगह-जगह सजी स्थायी और अस्थायी दुकानों पर श्रद्धालु पूजन सामग्री, फल-फूल, नारियल, सेव, संमतोला, हल्दी, कपूर, दीपक, सूप, डलिया आदि खरीदने में व्यस्त हैं। छठ व्रतियों द्वारा घरों में गेहूं सुखाने, ठेकुआ बनाने और प्रसाद तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। करजाईन | थाना अंतर्गत करजाईन पंचायत सहित अन्य छठ घाट का एसडीएम नीरज कुमार एवं सीओ रश्मि प्रिया ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान घाट की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया। साथ ही पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया। मौके पर समाजसेवी शशि प्रसाद सिंह, निखिल सिंह, मनमोहन सिंह, सहित क्षेत्र के मुखिया सहित अन्य मौजूद थे।
https://ift.tt/PaUX82G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply