सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में गुरुवार को कैरियर काउंसिलिंग प्रोग्राम एवं मार्गनिर्देशन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें सौ से ज्यादा छात्राओं ने हिस्सा लिया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओएसडी अखिलेश कुमार ने छात्राओं को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करना है, कौशल विकास प्रशिक्षण, भविष्य में रोजगार के अवसर एवं वेतन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राएं न केवल व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकती है, बल्कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ संगीता कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. सरफराज अहमद ने छात्राओं के निबंधन एवं उससे मिलने वाले रोजगार के अवसर को उदाहरण के माध्यम से समझाया। वहीं प्राचार्य डॉ विमल कुमार एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है। क्योंकि राज्य एवं केंद्र सरकार युवा वर्ग को रोजगार योग्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। महिला कॉलेज की छात्राएं नौकरी प्राप्त करें, यह कॉलेज के लिए भी गर्व की बात होगी। इस अवसर पर प्राध्यापिका डॉ. रुमा सिन्हा, डॉ. साधना शर्मा, डॉ. शिखा चौधरी, डॉ. नीरज बाला, प्रो रानी कुमारी, डॉ. गजाला तस्लीम, डॉ. मोनिका कुमारी सहित अन्य संकाय प्राध्यापक उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संगीता कुमारी ने की है।
https://ift.tt/S8wUA19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply