प्रशांत किशोर का दावा: जन सुराज ने बदली बिहार की राजनीति, जनता को मिला नया विकल्प
बिहार चुनाव 2025 की घोषणा से पहले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने टीवी9 भारतवर्ष को दिए एक साक्षात्कार में राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया कि बिहार के नेता अपने “कुकर्मों” के कारण डरे हुए हैं और उन्हें इस बात का भय है कि जनता उनके गलत कामों के बारे में जान रही है. प्रशांत किशोर ने मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी और सम्राट चौधरी जैसे नेताओं पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा, बिना विस्तृत आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति जो पहले एनडीए बनाम महागठबंधन के इर्द-गिर्द घूमती थी, अब बदल गई है. जन सुराज के उदय से एक तीसरा विकल्प सामने आया है, जिससे पारंपरिक दलों की “राजनीतिक बंधुआ मजदूरी” समाप्त हो गई है. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YdTj6RG
Leave a Reply