भास्कर न्यूज़| बांका बांका इंजीनियरिग कॉलेज में रविवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला युवा उत्सव 2025 विज्ञान मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट बांका जिला उप विकास आयुक्त उपेन्द्र सिंह एवं जिला युवा पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान मेला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना है। यह छात्रों को प्रयोग करने और वैज्ञानिक सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शब्बीरुद्दीन ने कहा कि विज्ञान मेले भविष्य के वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने और उनमें खोजी प्रवृत्ति विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राचार्य ने विज्ञान मेला समन्वयक प्रो निलेश कुमार, सांस्कृतिक पदाधिकारी प्रो डॉ कुंदन कुमार को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी। इस मौके पर प्रो डॉ राधा कृष्ण, प्रो पंकज कुमार, प्रो रूपाली कुमारी एवं सोशल मीडिया नोडल पदाधिकारी प्रो मनोज भास्कर इत्यादि अन्य मौजूद थे।
https://ift.tt/qrzXdP1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply