DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रयागराज में 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान:करेली के गौस मेडिकेयर सेंटर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

प्रयागराज के करेली स्थित गौस मेडिकेयर सेंटर में रविवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह आयोजन मानवीय संवेदना और सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण बना। कार्यक्रम का शुभारंभ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी जीवित रखता है। गौस मेडिकेयर सेंटर के निदेशक डॉ. फिरोज ने बताया कि आज भी बहुत से लोग भ्रांतियों के कारण रक्तदान से डरते हैं, जबकि यह पूरी तरह सुरक्षित प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, “जब हम रक्तदान करते हैं, तो शरीर में नया रक्त जल्दी बनता है। हमारे एक यूनिट रक्त से किसी की जिंदगी बच सकती है, इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं। रक्तदान शिविर में दावत-ए-इस्लामी और जीएनआरएफ फाउंडेशन के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं का सम्मान पत्र और आभार प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हैं। चिकित्सकीय टीम ने पूरे शिविर के दौरान सभी स्वास्थ्य मानकों का पालन किया ताकि रक्तदान की प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो सके। कार्यक्रम के समापन पर गौस मेडिकेयर सेंटर के प्रबंधक डॉ. फिरोज ने सभी अतिथियों, दावत-ए-इस्लामिया और जीएनआरएफ फाउंडेशन के सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी केंद्र द्वारा ऐसे सामाजिक और जनसेवा कार्य जारी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जुड़ सकें।


https://ift.tt/xGbZUjD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *