प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक 42 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे मिला है। युवक सोमवार सुबह टहलने निकला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कौड़िहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रघुवंशपुर निवासी अर्जुन प्रसाद श्रीवास्तव (42) पुत्र स्व. माता प्रसाद के रूप में हुई है। वह खेती-किसानी का काम करते थे। परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं। उनके भाई छेदी लाल श्रीवास्तव ने बताया कि अर्जुन रोज की तरह सोमवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। घर से कुछ दूरी पर लखनऊ रूट पर सड़क किनारे उनका शव देखकर स्थानीय लोगों ने परिवार को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अर्जुन को कौड़िहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। छेदी लाल के अनुसार, अर्जुन के सिर में छह कट के निशान थे, साथ ही हाथ, पैर और पीठ पर भी चोटें आई थीं। उन्होंने नवाबगंज पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नवाबगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने सीएचसी कौड़िहार से अर्जुन के शव को कब्जे में लिया था। पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/085K92M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply