संगम नगरी प्रयागराज में रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। आसमान में घने बादलों का डेरा और हल्की ठंडी हवाओं ने शहर का माहौल को सुहावना बना दिया। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले 24 घंटे के भीतर शहर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ठंडी हवाओं के कारण दिन का तापमान थोड़ा गिरा है और लोगों को लंबे समय बाद हल्की ठंडक का अहसास हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अक्टूबर का मौसम अलग रूप लेता नजर आ रहा है। जहाँ 2024 में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में साफ आसमान और हल्की सर्द हवा चल रही थी, वहीं इस बार बादलों की आवाजाही और नमी से उमस बनी हुई थी। अब ठंडी हवाओं के साथ मौसम में धीरे-धीरे बदलाव दिखने लगा है, जो सर्दी की शुरुआत का संकेत माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 अक्टूबर 2025 को अधिकतम तापमान लगभग 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बादलों की मौजूदगी के चलते शाम या रात में बूंदाबांदी की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाएं और मानसूनी सिस्टम की हलचल के कारण अक्टूबर के अंत में भी बारिश की स्थिति बनी हुई है। इससे फिलहाल सर्दी की दस्तक थोड़ा टल गई है, लेकिन यह बदलाव आने वाले ठंडे दिनों की ओर इशारा कर रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रयागराज में नवंबर के पहले सप्ताह के बाद सर्दी का असली अहसास शुरू होगा। शुरुआती ठंड सुबह और रात को महसूस होगी, जबकि दिन का तापमान धीरे-धीरे नीचे जाएगा। फिलहाल प्रयागराज में रविवार का दिन लोगों के लिए राहत भरा रहा, हल्की ठंडी हवा, बादलों से ढका आसमान और बारिश की संभावनाओं ने अक्टूबर के इस आखिरी हफ्ते को खुशनुमा बना दिया है।
https://ift.tt/R1wLC9F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply