प्रयागराज में रविवार को मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लाइव शो करने पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन प्रयागराज के सांस्कृति केंद्र में हुआ,जिसका आयोजन नक्षत्र ग्रुप की तरफ से किया गया। जिसमें अन्य कलाकारों ने स्टैंडअप कॉमेडी परफॉरमेंस दी। इस दौरान शो में र तालियों और ठहाकों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। कार्यक्रम का आयोजन नक्षत्र एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था। मंच पर आते ही सुनील पाल ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी और मिमिक्री आर्ट से ऐसा समां बाँधा कि पूरा सभागार तालियों और ठहाकों से गूंज उठा। उन्होंने अमिताभ बच्चन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की मिमिक्री कर दर्शकों को खूब हँसाया। राजनीतिक टिप्पणियों पर लगे ठहाके कॉमेडियन ने राजनीति पर भी अपनी चुटीली टिप्पणियों से माहौल बना दिया। उन्होंने भाजपा, कांग्रेस सपा और मायावती पर आधारित मजेदार जोक्स सुनाकर दर्शकों को पेट पकड़कर हँसने पर मजबूर कर दिया। शहर की की विभिन्न हस्तियां हुई शामिल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ क्रिकेटर आशीष जयदीप और करछना विधायक पियूष रंजन निषाद मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने सुनील पाल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम शहर में सकारात्मक माहौल बनाते हैं। मिमिक्री पर दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया पूरे शो के दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही और हर मिमिक्री पर तालियों और ठहाकों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। सुनील पाल ने अंत में प्रयागराज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ के दर्शक बेहद जोशीले और सच्चे कला प्रेमी हैं। यहाँ की संगम की धरती का गुणगान किया।
https://ift.tt/i48cqEY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply