अमरोहा में लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार शाम लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान तिगरी मेला स्थल पहुंचे। उन्होंने पैदल घूमकर स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रमुख सचिव चौहान ने जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से मेले में की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर गंगा घाट नहीं हैं, वहां बैरिकेडिंग कराई जाए ताकि कोई भी श्रद्धालु असुरक्षित स्थान पर स्नान न करे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने पर जोर दिया। यह समीक्षा बैठक गंगा तिगरी मेला स्थल पर स्थित जिलाधिकारी कैंप में हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और अध्यक्ष नगर पालिका अमरोहा शशि जैन ने प्रमुख सचिव को मोमेंटो भी भेंट किए। बैठक में प्रमुख सचिव ने लोक निर्माण विभाग, बाढ़ खंड, विद्युत विभाग, जिला पंचायत, जल निगम ग्रामीण, जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अभियंताओं और अधिकारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने टेंट सिटी, मेला क्षेत्र में निर्मित सभी सड़कों और अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने घाटों का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि सभी मजिस्ट्रेट लगातार नावों के सुचारु संचालन की जांच करते रहें। साथ ही, गहरे घाटों पर स्नान न करने के संबंध में लगातार घोषणाएं की जाएं। असुरक्षित घाटों पर फ्लोटिंग बैरियर लगाने और जहां घाट नहीं बने हैं, वहां गंगा तट पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि श्रद्धालु केवल निर्मित और सुरक्षित घाटों पर ही स्नान करें, जिसके लिए तैनात अधिकारी-कर्मचारी निरंतर उन्हें समझाते रहें।
https://ift.tt/0RfOgaJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply