अररिया में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला समाहरणालय के परमान सभागार में राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं और निर्धारित पैरामीटरों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी विनोद दूहन ने प्रधान सचिव का स्वागत किया। अररिया-सुपौल नई रेल लाइन व गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे पर चर्चा बैठक में अररिया जिले में चल रही भू-अर्जन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति पर गहन चर्चा हुई। पीपीटी प्रस्तुतीकरण के जरिए अररिया-गलगलिया रेल लाइन, अररिया-सुपौल नई रेल लाइन, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, फॉरबिसगंज अनुमंडल व्यवहार न्यायालय तक पहुंच पथ और फॉरबिसगंज आरओबी सहित प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की गई। उच्च न्यायालय के सभी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित हो प्रधान सचिव ने भू-अर्जन से जुड़े सभी पुराने लंबित भुगतानों को शीघ्र पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने उच्च न्यायालय के सभी आदेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा और अनुपालन असंभव होने पर नियमानुसार अपील दायर करने का आदेश दिया। सीके अनिल ने स्पष्ट किया कि विभाग विधि सम्मत कार्य करता है, इसलिए “वर्क टू रूल” के सिद्धांत का पालन करते हुए कोई नियम विरुद्ध कार्य न किया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सभी देय लाभों को एक माह के भीतर निष्पादित करने के निर्देश दिए। बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, ई-मापी, अभियान बसेरा-2, राजस्व महाअभियान और लैंड बैंक निर्माण की भी समीक्षा हुई। राजस्व महाअभियान के तहत 31 दिसंबर 2025 तक शत-प्रतिशत कॉपी स्कैनिंग पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डीसीएलआर एवं अपर समाहर्ता न्यायालयों में लंबित भूमि मामलों के त्वरित निपटारे के लिए नवीनतम तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया गया। प्रधान सचिव ने सरकारी भूमि के दाखिल-खारिज, आधार सीडिंग और लैंड बैंक पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास एवं कैसर-ए-हिंद भूमि का म्यूटेशन 31 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। गलत बंदोबस्त की रिकवरी और अमीन द्वारा नक्शे में चिन्हांकन की प्रक्रिया तेज करने के भी निर्देश दिए गए। अमीनों को टूर डायरी तैयार करने के निर्देश, टीम भावना से करें काम सभी अंचल अधिकारियों, राजस्व कर्मियों एवं अमीनों को अगले तीन माह की टूर डायरी तैयार करने, ई-मेल मुख्यालय को देने और टीम भावना से कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, नवनील कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अररिया एवं फॉरबिसगंज सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/OPe2pXo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply