खगड़िया के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने नव-निर्वाचित सदर विधायक बबलू कुमार मंडल का स्वागत किया। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने विधायक को बुके और माला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं। बैठक के दौरान प्रधानाध्यापकों ने शिक्षा व्यवस्था को बेहतर और सुचारु बनाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे विधायक के समक्ष रखे। विशेषकर, मध्याह्न भोजन योजना की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों से अलग किए जाने की मांग पर सभी ने जोर दिया। इसके अलावा, विद्यालयों में उत्पन्न प्रशासनिक, संसाधन और संरचनात्मक समस्याओं को भी विस्तारपूर्वक रखा गया। त्वरित समाधान का दिलाया भरोसा विधायक बबलू कुमार मंडल ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों द्वारा दिए गए हर सुझाव पर हम शत-प्रतिशत खरे उतरेंगे। किसी भी शिक्षक को किसी प्रकार की कठिनाई होने नहीं दी जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार शिक्षा और शिक्षकों के सम्मान एवं सुविधा के प्रति पूर्णतः संवेदनशील है। विधायक ने अपनी ओर से सहयोग का आश्वासन देते हुए अपना मोबाइल नंबर 7488380584 भी सार्वजनिक किया और कहा कि किसी भी समस्या पर सीधे संपर्क करें, समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम में जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला महासचिव राजीव रंजन, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह सहित कई जदयू पदाधिकारी मौजूद रहे। शिक्षकों ने आश्वासन पर व्यक्त किया संतोष प्रधानाध्यापकों में कन्हैया लाल पंडित, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार पंडित, बुलबुल कांत ठाकुर, विवेकानंद चौरसिया, जयराम कुमार सिंह, राजेश कुमार, ओमप्रकाश पंडित, अमरकांत शरण, कुलदीप सिंह पटेल, प्रभाकर मंडल, कैलाश चन्द्र पंडित, राजकुमार सिंह, नीरज कुमार, प्रकाश सिंह, पंकज पासवान समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे। यह कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और उपस्थित शिक्षकों ने विधायक से मिले आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया।
https://ift.tt/Nt6TsJP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply