DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रदीप ट्रेडर्स खाद दुकान में अनियमितता पाए जाने पर दुकानदार से जवाब मांगा

मैनाटांड़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर इनरवा थाना क्षेत्र इनरवा बाजार एवं घोड़पकड़ी में संयुक्त उर्वरक निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई कृषि विभाग एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के समन्वय से की गई। निरीक्षण अभियान में पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक सौरभ भारती, नोडल कृषि समन्वयक अरविंद जैसवाल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रमेश प्रसाद गुप्ता, कृषि सलाहकार विजय किशोर सहित एसएसबी के अधिकारी व अन्य कर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने क्षेत्र की खाद दुकानों का गहन निरीक्षण कर स्टॉक, बिक्री रजिस्टर एवं दर सूची की जांच की। इस दौरान घोड़पकड़ी स्थित प्रदीप ट्रेडर्स खाद दुकान में अनियमितता पाए जाने पर दुकानदार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण की भनक लगते ही कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए, जिन्हें भी चिन्हित किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि खाद की अवैध तस्करी, कालाबाजारी या निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि किसानों को समय पर, उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे संयुक्त निरीक्षण अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।


https://ift.tt/drmkspx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *