भास्कर न्यूज | शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सोमवार से प्रथम से अष्टम वर्ग तक की त्रैमासिक मूल्यांकन विधिवत रूप से शुरू हो गई। मूल्यांकन के पहले दिन विद्यालयों में बच्चों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखी गई। प्रखंड के सभी विद्यालयों में मूल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित की गई, जिससे शिक्षकों एवं अभिभावकों में संतोष का माहौल रहा। प्रथम दिन वर्ग प्रथम एवं द्वितीय के बच्चों का भाषा विषय (हिन्दी अथवा उर्दू) का मौखिक मूल्यांकन किया गया। नन्हे बच्चों से पाठ्यक्रम के अनुरूप कविता, शब्द पहचान, सरल प्रश्नोत्तर तथा बोलचाल के माध्यम से उनकी भाषा दक्षता की जांच की गई। शिक्षकों ने बच्चों को सहज वातावरण में प्रश्न पूछकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयास किया। वहीं वर्ग तृतीय से पंचम तक के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन विषय की लिखित मूल्यांकन आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक अध्ययन विषय की लिखित मूल्यांकन संपन्न कराई गई। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चितौरा बेला, मध्य विद्यालय बल्लीपुर, मध्य विद्यालय दसौत, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जंदाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परशुराम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नंदे नगर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामभद्रपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बल्लीपुर बंधार, प्राथमिक विद्यालय कनखरिया, प्राथमिक विद्यालय बंधार, प्राथमिक विद्यालय पुरन्दाही, प्राथमिक विद्यालय छावनी, प्राथमिक विद्यालय जोगिया, प्राथमिक विद्यालय जगदर, प्राथमिक विद्यालय गायघाट हरिजन सहित सभी प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों में मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप से संचालित की गई। मूल्यांकन के दौरान बीईओ राम जन्म सिंह ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मूल्यांकन व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति एवं मूल्यांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। बीईओ ने विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को निर्देश दिया कि मूल्यांकन कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराई जाए तथा बच्चों पर किसी प्रकार का मानसिक दबाव न डाला जाए। विद्यालयों में मूल्यांकन कार्य का नेतृत्व पूर्व बीआरपी सह प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह, सुभाष सिंह, रामनाथ पंडित, अरुण पासवान, सुदर्शन प्रसाद, देवानंद कामत, मदन कुमार, अवधेश कुमार चौधरी, प्रमोद पासवान, सरिता कुमारी, दिलीप ठाकुर सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। वहीं अभिभावकों ने भी मूल्यांकन के सफल संचालन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि नियमित मूल्यांकन से बच्चों की पढ़ाई में निरंतर सुधार होता है।
https://ift.tt/MGUhbyW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply