प्रतापगढ़ में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी – 2025’ का सफल आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश प्रसारित करना था। यह आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने प्रतापगढ़ पुलिस लाइन से दौड़ का शुभारंभ किया। यह दौड़ राजापाल टंकी चौराहा, श्रीराम तिराहा और घंटाघर चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं दौड़ में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनंदन राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज, क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय शिवनारायण बैस सहित अन्य अधिकारी, पुलिसकर्मी और रिक्रूट आरक्षी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाए और सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकीकरण में अमूल्य योगदान को याद किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस ने नागरिकों को देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव एकजुट रहने का प्रेरक संदेश दिया।
https://ift.tt/3eqAdZy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply