मानिकपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक पिकअप की टक्कर से सात वर्षीय बालक सत्यम पटेल की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर कुंडा-गोतनी मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने एक घंटे बाद खुलवाया। यह घटना कुसाहिल डीह प्रेम का पुरवा गांव के पास करेटी मोड़ पर हुई। मृतक बालक सत्यम, शंकर लाल पटेल का पुत्र था, जो ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। रविवार सुबह करीब 10 बजे सत्यम की मां रीता देवी अपनी बेटी अंशिका (5) के साथ खेत में धान की पिटाई का काम कर रही थीं। इसी दौरान सत्यम सड़क पर पहुंच गया। कुंडा से गोतनी की ओर जा रही एक पिकअप डाला गाड़ी ने सत्यम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां रीता देवी सदमे में आ गईं। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अस्पताल पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण बच्चे के शव को लेकर करेटी मोड़ पर पहुंच गए और सड़क जाम कर दी। सूचना मिलने पर मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/jnGad84
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply