मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा ने दौरान विकास योजनाओं को लेकर जो निर्देश दिए थे, उसकी आज समीक्षा बैठक बुलाई। पटना में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेजेंटेशन देकर सीएम नीतीश को योजनाओं का अपडेट दिया। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जो 22 विभागों से संबंधित हैं। इन विभागों ने 428 योजनाओं की स्वीकृति दे दी है। शेष 2 योजनाएं तकनीकी रूप से अनुपयुक्त पाई गयी, जो जल संसाधन विभाग से संबंधित हैं। 21 योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। शेष योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है और उसे ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा। 430 नई योजनाओं को स्वीकृति, जल्द पूरा करने के निर्देश समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2024 के दिसंबर एवं 2025 के जनवरी-फरवरी माह में मैंने प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा था। यात्रा के दौरान जो लोगों का फीडबैक मिला और जमीनी स्तर पर मुझे जो कमी दिखी, उसे पूरा करने के लिए 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई, जिस पर 50 हजार करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि सभी 38 जिलों से संबंधित इन योजनाओं की लगातार समीक्षा करते रहें और कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के लिए इसका निगरानी करते रहें। सभी विभाग लंबित योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए शीघ्र पूरा करें। बिहार देश के विकसित राज्यों में शामिल हो- मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग लगातार प्रयत्नशील हैं। राज्य के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है। लोगों के उत्थान के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं। उस पर पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करें। हम सभी चाहते हैं कि बिहार देश के 5 अग्रणी विकसित राज्यों में शामिल हो।’
https://ift.tt/W9pcxO8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply