भास्कर न्यूज | डंडखोरा किसान भवन सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शुभम कुमार यादव ने की। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवानी गुप्ता, जदयू के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव एवं विधायक प्रतिनिधि रमेश कुमार मंडल, पैक्स अध्यक्ष हीरालाल शाह, टैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद महतो, कृषक सूचना सलाहकार के अध्यक्ष सच्चिदानंद मंडल सहित खुदरा एवं थोक उर्वरक विक्रेता और विभागीय कर्मी मौजूद रहे। बैठक का संचालन नोडल कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार झा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवानी गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिया कि रबी सीजन में किसानों को उर्वरक की अत्यधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में सभी विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बेचें। यदि किसी भी विक्रेता पर निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत मिलती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिया कि दुकान में लगी मूल्य सूची हमेशा अपडेट रखें। स्टॉक पंजी और वितरण पंजी को पूरी पारदर्शिता के साथ भरना अनिवार्य है। वितरण पंजी में किसानों का पूरा विवरण, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और उर्वरक की मात्रा स्पष्ट रूप से दर्ज होना चाहिए। विधायक प्रतिनिधि रमेश कुमार मंडल ने कहा कि सरकार किसानों के हित में निरंतर काम कर रही है। ऐसे में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया कि दुकान के सामने दीवार पर पीले रंग का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाएं, जिसमें उपलब्ध उर्वरक का स्टॉक, बिक्री मूल्य, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों का नाम व मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो। अधिकारियों ने कहा कि उर्वरक वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जाएगा।
https://ift.tt/5y2U78R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply