भास्कर न्यूज|दरभंगा सीएम साइंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि एड्स का समाधान मात्र बचाव में निहित है। इसी बचाव के प्रति आमलोगों में जागरूकता फैलाने के लिए एनएसएस सहित विभिन्न स्वयंसेवी इकाई द्वारा एक दिसंबर को विश्व स्तर पर एड्स दिवस आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एचआईवी-एड्स जागरूकता विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस प्रस्तुति का उद्देश्य समाज में एचआईवी-एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करना, जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित व्यवहार अपनाने का संदेश देना था। नुक्कड़ नाटक के दौरान राहगीरों के साथ प्रधानाचार्य प्रो संजीव कुमार मिश्र, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा युगेश्वर साह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दर्शक दीर्घा में खड़े होकर स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया। मौके पर प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूक रहने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने अपने घर से बनाकर लाए विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में काम किया। आकर्षक पोस्टर, उसमें लिखे जागरूकता संदेशों को उन लोगों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित कर इस जागरूकता अभियान में अपनी सार्थक और रचनात्मक सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ युगेश्वर साह के निर्देशन में संपन्न हुआ। मौके पर नुक्कड़ नाटक में भाग लेने वाले स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं काम्या, जोहा, अम्बे, सोनू, शिवम, अंकित, अविनाश, राखी, श्यामा, इकरा एवं मशिरा को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
https://ift.tt/txJXscW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply