दरभंगा में पोल्ट्री फॉर्म के मालिक की सिर कटी लाश मिली है। मृतक के भाई ने कहा है कि भाई का महिला से प्रेम प्रसंग था। इस कारण महिला के पति ने ये मर्डर किया है। वो ठग है। उसने लाखों रुपए की ठगी की। कभी ऑनलाइन शॉपिंग कराती थी। जाल में फंसाने के बाद उसने अब मर्डर कर दिया है। मृतक समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर बैकुंठ गांव का 26 साल का गोलू कुमार सिंह है। इसके लापता होने का मामला दर्ज हुआ था। हायाघाट थाना क्षेत्र के चकवा भरवाड़ी गांव स्थित पोल्ट्री फॉर्म से 15 नवंबर की सुबह गोलू गायब हुआ था। 5 दिन बाद इसका धर मिला। मृतक के बड़े भाई संजीत कुमार सिंह ने दावा किया कि “मेरे भाई गोलू की हत्या संजीव शर्मा, उसकी पत्नी निर्मला देवी, दीपक शर्मा, राकेश, मुकेश और प्रकाश पासवान ने मिलकर की है। इन लोगों ने पहले मेरे भाई को फुसलाया, फिर दो किलोमीटर दूर ‘सुनसान जगह’ ले जाकर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। मेरे भाई का सिर धड़ से अलग कर दिया गया। ऐसा तो कसाई भी नहीं करता है।” भाई ने कहा कि गोलू का शव मुर्गी फार्म के उत्तरी हिस्से से करीब दो किलोमीटर दूर नदी किनारे बालू में दबा हुआ पड़ा मिला। पूरी प्लानिंग के तहत हत्या हुई संजीत ने आगे आरोप लगाया कि “अगर संजीव शर्मा की पत्नी से मेरे भाई का संबंध था, तो वह कानूनी कार्रवाई करते। उसके पैर-हाथ तोड़ देते। मेरे परिवार में जानकारी देते।लेकिन मेरे भाई को मारकर फेंक देना किस कानून में सही है? यह पूरी प्लानिंग के तहत हत्या है। संजीव शर्मा का साला भी तीन लड़कों के साथ इस घटना में शामिल था।” संजीत ने बताया कि जिस महिला से गोलू का प्रेम सम्बन्ध था, उसने उससे भारी भरकम रकम ठगी। “मेरे भाई से उसने कई बार 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार तक लिए। ऑनलाइन शॉपिंग, में कपड़े लिए। सब कुछ मेरे भाई से कराया। मेरा भाई मुर्गी फॉर्म चलाता था, 20,000 बर्ड क्षमता वाला फॉर्म है, जिससे महीने में अच्छी कमाई होती है। एक लाख रुपए की कमाई हो जाती है। हमने आलीशन घर बनाया। इसी वजह से उसे अपने जाल में फंसाया गया।” मार्च में होने वाली थी भाई की शादी भाई ने कहा कि महिला का कई लड़कों से संबंध था। वह भाई की शादी मार्च में करने वाले थे और लड़की भी तय कर ली गई थी। अब सब बर्बाद हो गया है। गोलू की मां नीलम देवी रो-रोकर बेहोश हो रही थीं। उन्होंने कहा कि “मेरा बेटा किसी का बुरा नहीं करता था। नशा नहीं करता था। मेहनत से कमाता था। उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे। इसी जलन में मेरे बच्चे को मार दिया गया। जिसने मेरे बच्चे को मारा है, उसे फांसी मिले।” गोलू के परिजन चार दिनों से उनकी तलाश में भटक रहे थे। गोलू की मां नीलम देवी ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वह नशा नहीं करता था और हर दिन की तरह 14 नवंबर की रात पोल्ट्री फॉर्म पर सोने गया था। 15 तारीख की सुबह से वह लापता हो गया। हमने माइकिंग, पोस्टर, सोशल मीडिया से लेकर आसपास के गांवों में व्यापक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अपराधियों को फांसी की सजा हो छह महीने पहले शादी कर घर आई गोलू की भाभी अंशिका ने कहा कि “मेरे देवर घर में मेरा ख्याल रखते थे। वो देवर नहीं मेरे भाई थे। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं ससुराल में हूं। मेरे देवर को इस तरह से काटकर मार दिया गया, ऐसे लोगों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए।” चकवा भरवाड़ी के पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि लापता होने के पांचवें दिन नदी किनारे पहले गोलू का धड़ बरामद हुआ, लेकिन उसकी पहचान तुरंत नहीं हो सकी। छठवें दिन जब सिर अलग से मिला, तो पुष्टि हुई कि यह शव गोलू का ही है। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल की जांच की। मुकेश सिंह ने कहा,“इस इलाके में कभी इतना भयावह अपराध नहीं हुआ। युवक का सिर काटकर हत्या कर फेंक देना अत्यंत निंदनीय है। दोषियों को फांसी मिलनी चाहिए।” बदमाशों के खिलाफ होगी कार्रवाई हायाघाट प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गोलू के लापता होने के बाद तलाश जारी थी। अब शव की बरामदगी के बाद हत्या और अपहरण की आशंका और मजबूत हो गई है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि “हम लगातार खोजबीन कर रहे थे। अब शव बरामद होने के बाद मामले को वैज्ञानिक तरीके से जांचा जा रहा है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” गोलू के पिता बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनका बेटा पिछले 10 साल से पोल्ट्री फार्म चला रहा था और रोज रात वहीं सोता था। 15 नवंबर से उसका कोई पता नहीं था। अब शव मिलने से पूरा परिवार टूट चुका है। परिजनों ने प्रशासन से अविलंब दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है। लोग पुलिस-प्रशासन से इस जघन्य हत्या का जल्द खुलासा और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/uszykF0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply