कैमूर के चैनपुर प्रखंड स्थित बीयूर मानपुर पैक्स पर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दर पर धान खरीदने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर एक किसान ने भभुआ स्थित सहकारिता कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। किसान मकसूदन सिंह ने बताया कि सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, लेकिन पैक्स अध्यक्ष उनके धान को 2050 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की बात कह रहे हैं। पैक्स अध्यक्ष से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का अनुरोध किया था मुड़ी गांव निवासी निबंधित किसान मकसूदन सिंह के अनुसार, उनका धान सरकारी मानकों के अनुरूप है। उन्होंने पैक्स अध्यक्ष से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का अनुरोध किया था, लेकिन अध्यक्ष ने कम दर पर ही खरीद की बात दोहराई। किसान ने धान में चावल की प्रतिशतता के आधार पर भी भुगतान का प्रस्ताव दिया, जिसे पैक्स अध्यक्ष ने ठुकरा दिया। करीब 250 क्विंटल धान की उपज हुई मकसूदन सिंह ने बताया कि उनके पास लगभग 60 बीघा जमीन है, जिससे करीब 250 क्विंटल धान की उपज हुई है। उनका खेत गांव से लगभग पांच किलोमीटर दूर है और धान खुले आसमान के नीचे खलिहान में रखा है, जिससे खराब होने का खतरा है। वे पिछले आठ दिनों से धान बेचने के लिए परेशान हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। इस संबंध में, चैनपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि उन्होंने पैक्स अध्यक्ष से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र पर धान की खरीद की जाएगी और समर्थन मूल्य से कम दर पर धान खरीदने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।
https://ift.tt/PklaLoS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply