गया जी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहारा कलां में एक महादलित परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित मोहन राम ने इस संबंध में फतेहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मोहन राम ने पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपेन्द्र यादव और अन्य के खिलाफ गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मोहन राम के अनुसार, यह विवाद एक जमीन को लेकर है, जिस पर कुछ लोग मकान बना रहे थे। मोहन राम का दावा है कि वह जमीन उनकी है और मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने बिना फैसले के निर्माण कार्य करने से रोका, तो मुकेश कुमार और उपेन्द्र कुमार सहित अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आईं घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। घायल मोहन राम का स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है।
https://ift.tt/4enFjda
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply