मुजफ्फरपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को मोती झील ओवरब्रिज से कल्याणी चौक तक दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई, जबकि कुछ दुकानदारों द्वारा बनाए गए अतिक्रमणकारी ढांचों और सीढ़ियों को बुलडोजर से तोड़ा गया। निगम ने अतिक्रमण करने वालों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया। कार्रवाई से प्रभावित कई दुकानदारों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। दो दुकानदार रिजवान जो सर्दी के कपड़े का व्यापार करते हैं तो दूसरे दुकानदार राजीव जो जूता चप्पल की दुकान लगाते हैं। उन्होंने कहा कि यह ‘पापी पेट का सवाल है’ और इसके बिना उनका काम नहीं चलता। उनका कहना था कि उनके परिवार भूखे मर जाएंगे। अतिक्रमण प्रभारी बोले- पहले लोगों, दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी अतिक्रमण प्रभारी करुण ने बताया कि शहर में पहले लोगों और दुकानदारों को लगातार चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद जब कोई नहीं माना, तब नगर निगम प्रशासन द्वारा सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण वाले स्थानों पर संबंधित दुकानदारों से आर्थिक जुर्माना भी वसूला जा रहा है। निगम कर्मियों के अनुसार, अतिक्रमण के प्रकार के आधार पर आर्थिक जुर्माने की राशि 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक है। इसके अतिरिक्त, दैनिक रूप से दुकान लगाने वाले विक्रेताओं का सामान भी जब्त किया जा रहा है। वहीं, मामले में निगम के अधिकारी अतिक्रमण प्रभारी करुण ने बताया कि लगातार अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम चलता रहेगा।
https://ift.tt/3daYtVv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply