पेंटागन में रेड अलर्ट, पुतिन के परमाणु परीक्षण ऐलान से बढ़ी विश्व युद्ध की आशंका

यूक्रेन युद्ध में तबाही का सबसे खतरनाक चरण शुरू होने की आशंका है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिए हैं कि रूस कभी भी परमाणु परीक्षण कर सकता है. पुतिन के इस ऐलान से अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन में हड़कंप मच गया है और यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ गई है. अमेरिका ने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने का फैसला किया है, जिससे रूस और अधिक उत्तेजित हो गया है. पुतिन ने दावा किया है कि रूस नए परमाणु हथियार विकसित कर रहा है और उसके पास परमाणु हथियारों को निष्क्रिय करने की अत्याधुनिक तकनीक भी है. इस घोषणा के बाद पूरी दुनिया में परमाणु हथियारों को लेकर होड़ शुरू होने की आशंका है, जिससे विश्व युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P4djkEy