समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि यूनिवर्सिटी 20 दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। उद्घाटन एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने नए सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। नए सत्र में अलग-अलग विषयों में कुल 891 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ है। 23 राज्यों से बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचे हैं। खरगोश और केंचुआ की कहानी सुनाते हुए डॉ. संजय सिंह ने कहा कि छात्रों को लगातार संघर्ष करना चाहिए। खास कर ऐसे बच्चों के लिए यह कहानी सुनाई जो अपने को कमजोर कहते हैं। वह लगातार मेहनत करके आगे बढ़ सकते हैं। इसके अलावा भी उन्होंने नए छात्रों को कई कहानी सुनाकर हौसला बढ़ाया। यूनिवर्सिटी में 100 फीसदी प्लेसमेंट अपने संबोधन में कुलपति डॉ. पीएस पांडे ने कहा है कि दीक्षारंभ कार्यक्रम छात्रों को केंद्र में रखकर बनाया गया है। छात्रों को योग, हेल्थ, टेबल मैनर्स, पेंटिंग, संगीत के साथ एक समग्र व्यक्तित्व के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न माड्यूल बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है। छात्रों का लगभग 100 प्रतिशत प्लेसमेंट होता है, इसलिए नौकरी की चिंता छोड़कर शिक्षा प्राप्त करने पर ध्यान देना चाहिए। आप सही से शिक्षा लें, जॉब मैं दूंगा। देश की प्रगति के बारे में सोचना चाहिए कुलपति ने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए एक से बढ़कर एक शिक्षक हैं। भारत कृषि और ऋषि का देश है। छात्रों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि वे कृषि के ज्ञान को प्राप्त करने के लिए पूसा आए हैं। पूसा पूषन देवता की धरती है। कृषि शिक्षा और अनुसंधान का इतिहास यहीं से शुरू होता है। यह गर्व की बात है आप यहां शिक्षा लेने के लिए आए हैं। स्टूडेंट्स को देश की प्रगति के बारे में सोचना चाहिए। अपना लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखना चाहिए।
https://ift.tt/KP5syVI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply