भास्कर न्यूज | समस्तीपुर पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र की पुण्य स्मृति में मंडल रेल कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने स्व. ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में स्व. ललित बाबू के सुपौत्र सहित उनके अन्य परिजन भी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि स्व. ललित नारायण मिश्र भारतीय रेल के विकास में मील का पत्थर रहे। उन्होंने रेल संरचना को सुदृढ़ करने, यात्री सुविधाओं के विस्तार और संगठनात्मक सुधारों में अहम भूमिका निभाई। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि स्व. ललित बाबू की दूरदर्शी सोच और जनसेवा के प्रति समर्पण आज भी रेल प्रशासन के लिए प्रेरणास्रोत है।
https://ift.tt/S0XZp2n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply