पूर्व मध्य रेलवे मंडल के निर्देश पर बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के यात्रा पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस 16 घंटे के ‘किलाबंदी जांच’ अभियान के दौरान कुल 5446 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे रेलवे ने 46.04 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। इसमें सहरसा स्टेशन से भी सैकड़ों लोगो को पकड़ा गया। रेलवे के वाणिज्य अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान की निगरानी और संचालन के लिए लगभग 206 टिकट निरीक्षक, रेलवे अधिकारी और आरपीएफ जवानों की एक संयुक्त टीम तैनात की गई। इन टीमों ने मंडल के विभिन्न सेक्शनों पर निगरानी की और स्टेशन परिसरों के साथ-साथ ट्रेनों में भी सघन टिकट जांच की। विशेष जांच दल तैनात किए गए थे यह अभियान मुख्य रूप से सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर और सीतामढ़ी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर केंद्रित रहा। इन स्टेशनों पर टिकट जांच को प्रभावी बनाने के लिए सभी प्रवेश और निकास द्वार, फुट ओवरब्रिज (एफओबी), प्रतीक्षालय और प्लेटफॉर्मों पर विशेष जांच दल तैनात किए गए थे। बिना टिकट यात्रा करने से रेलवे के राजस्व को भी भारी नुकसान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियानों का मुख्य उद्देश्य गैरकानूनी तरीके से यात्रा करने वाले यात्रियों में जागरूकता और भय पैदा करना है, ताकि वे बिना टिकट यात्रा से बचें। उन्होंने जोर दिया कि बिना टिकट यात्रा न केवल एक कानूनी अपराध है, बल्कि इससे रेलवे के राजस्व को भी भारी नुकसान होता है। उचित टिकट लेकर यात्रा करने की अपील रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें और जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें। वाणिज्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि मंडल में टिकट विहीन यात्रा पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
https://ift.tt/gpr15Cq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply