सहरसा के राम जानकी ठाकुरबाड़ी, पूरब बाजार में रविवार की शाम 5 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान कलवार समाज के दर्जनों लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। सभा में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और सहरसा निवासी मदन चौधरी ने प्रकाश जायसवाल के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जायसवाल भारतीय राजनीति में एक सम्मानित व्यक्ति थे। वे कांग्रेस सरकार में मंत्री रहने के साथ-साथ कानपुर के महापौर और वहां से लगातार तीन बार सांसद भी रहे। उन्होंने हमेशा समाज और देशहित को प्राथमिकता दी। सरल स्वभाव की सरहाना की मदन चौधरी ने जायसवाल के सरल स्वभाव और संवाद शैली की सराहना की। उन्होंने कहा, “उनकी वाणी, विचार और कार्यशैली प्रेरणादायक थी। वे अपने समाज के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते थे और हर मुद्दे पर मार्गदर्शन देते थे।” चौधरी ने बताया कि जो लोग उनसे मिलने जाते थे, वे सभी उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होते थे। उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव था। उन्होंने कहा, “ऐसे व्यक्तित्व को समाज को हमेशा याद रखना चाहिए। आज की श्रद्धांजलि सभा इस बात का प्रमाण है कि सहरसा के जायसवाल समाज के लोगों में उनके प्रति गहरा सम्मान है।” ओमप्रकाश ने की श्रद्धांजलि अर्पित इस अवसर पर ओमप्रकाश जायसवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि प्रकाश जायसवाल के सम्मान में श्रद्धांजलि का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने जोर दिया, “हम सभी उनके विचारों और आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भविष्य में उनके सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हम पूरी निष्ठा से शामिल होंगे।” कार्यक्रम में जायसवाल समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और सभी ने प्रकाश जायसवाल के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
https://ift.tt/49KCPYo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply