पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने आज शुक्रवार को भोपाल आए हैं। वे दिल्ली से फ्लाइट से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से कार से राजभवन गए। एयरपोर्ट पर अगवानी करने कोई भाजपा नेता नहीं पहुंचा तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- बीजेपी के लिए वही महत्वपूर्ण है, जो उनके काम आए। यूज एंड थ्रो… यही है भाजपा। दिग्विजय ने कहा- ‘मैं संघ के लिए ऐसा नहीं कह सकता, क्योंकि वे संघ के कार्यक्रम में आए हैं। वे वैद्य जी की किताब का विमोचन करने आए हैं। ये वही वैद्य जी हैं, जिन्होंने बयान दिया था कि लोग गोमांस खाएं, उसमें संघ को कोई एतराज नहीं है।’ दिग्विजय ने धनखड़ के साथ आए अफसर को फोन करके उनसे मिलने का समय भी मांगा। पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होंगे धनखड़
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन वैद्य ने किताब “हम और यह विश्व” लिखी है। इसके विमोचन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व उप राष्ट्रपति धनखड़ संबोधन देंगे। कार्यक्रम में वृंदावन के श्री आनंदम धाम आश्रम के पीठाधीश्वर रीतेश्वर जी महाराज और वरिष्ठ पत्रकार विष्णु त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी साल 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ का संभवत: यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें वे संबोधन देंगे। वे रात करीब आठ बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस्तीफा देने के बाद उप राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में आए थे नजर
उप राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के बाद जगदीप धनखड़ नजर नहीं आए। 12 सितंबर को नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल हुए थे, लेकिन पद छोड़ने के बाद धनखड़ किसी ऐसे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, जिसमें उन्होंने मंच से कोई भाषण या मीडिया में कोई बयान दिया हो। धनखड़ से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… धनखड़ ने इस्तीफा दिया, स्वास्थ्य को वजह बताया; संसद सत्र के बीच इस्तीफा देने वाले पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 सितंबर को उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इस्तीफे की वजह बताया था। वे 74 साल के हैं। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। राष्ट्रपति को पत्र में उन्होंने लिखा- स्वास्थ्य की प्राथमिकता और डॉक्टरी सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर… उपराष्ट्रपति का सवाल:कृषि मंत्री शिवराज से पूछा- किसानों से किए वादे क्यों नहीं निभाए
पिछले साल दिसंबर में मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसान आंदोलन को लेकर सीधे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई सवाल किए। उन्होंने शिवराज की ओर इशारा करते हुए कहा, कृषि मंत्री जी, आपका एक-एक पल भारी है। भारत के संविधान के तहत दूसरे पद पर विराजमान व्यक्ति आपसे अनुरोध कर रहा है कि कृपया करके मुझे बताइए कि किसान से क्या वादा किया गया था? पढ़ें पूरी खबर… उपराष्ट्रपति ने शिवराज सिंह को कहा- किसान के लाड़ले
दो दिन पहले मुंबई में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भरे मंच पर किसानों से किए वादों को लेकर सवाल पूछने वाले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें नया नाम दिया। संसद की कार्यवाही के दौरान उपराष्ट्रपति ने शिवराज सिंह को ‘किसान के लाड़ले’ कहा। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री को ये नाम तब दिया, जब कृषि मंत्रालय से संबंधित सवाल पूछे जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/5pn8P72
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply