पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने लखनऊ जंक्शन और गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नीतू, आरएलडीए के मुख्य परियोजना प्रबंधक पावस यादव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। लखनऊ जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का जायजा निरीक्षण की शुरुआत लखनऊ जंक्शन से हुई, जहां एजीएम ने स्टेशन पोर्टिको, सर्कुलेटिंग एरिया, कानकोर्स एरिया, प्रतीक्षालयों, टीटी लॉबी और प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर चल रहे विकास कार्यों को देखा। इसके बाद आरएलडीए के मुख्य परियोजना प्रबंधक पावस यादव ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए लखनऊ जंक्शन और लखनऊ (उत्तर रेलवे) स्टेशन पर चल रहे एकीकृत पुनर्विकास कार्यों की जानकारी दी। गोमतीनगर स्टेशन पर फ्लाईओवर और एयर कॉनकोर्स का निरीक्षण अपर महाप्रबंधक शुक्ल गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया। यहां उन्होंने पहले प्रवेश द्वार पर बने फ्लाईओवर, एयर कॉनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग की स्थिति का निरीक्षण किया। साथ ही द्वितीय प्रवेश द्वार पर साफ-सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन के लेआउट प्लान और पहले प्रवेश द्वार पर चल रहे रिटेल ब्लॉक व कॉमर्शियल ब्लॉक की संरचनात्मक प्रगति की समीक्षा की। आरएलडीए के अधिकारी पावस यादव ने गोमतीनगर स्टेशन पर चल रहे आधारभूत संरचना के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए तेजी से काम चल रहा है।
https://ift.tt/aBxWDQ7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply