पूर्णिया के अमौर में तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से पुरोहित की मौत हो गई। वे मंदिर से पूजा कराकर घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। पिता की मौत की खबर सुनकर बेटे की तबीयत बिगड़ गई और वो सदमे में चला गया। जिसकी हालत काफी गंभीर बनी है। घटना अमौर थाना क्षेत्र के 99 स्टेट हाईवे पर पलसा चौक पर नवनिर्मित पंचायत भवन के पास हुई। मृत पुरोहित की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के नितेन्दर गांव वार्ड-5 निवासी स्वर्गीय कुलानंद झा के बेटे खरदुशन झा के रूप में की गई है। पुरोहित की मौत के बाद से न सिर्फ उनके घर में चीख पुकार मची है, बल्कि पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है। सूचना पाकर पहुंची अमौर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदारों ने बताया कि खरदुशन झा पेशे से पुरोहित थे। इसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी दो बेटियां और एक छोटा बेटा है। वे रोजाना की तरह मंदिर पूजा कराने निकले थे। तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर लौटते समय तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि कुछ ही देर बाद पुरोहित की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटता देख चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल अमौर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अमौर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और चीख पुकार मच गया। फिलहाल पुलिस गाड़ी की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए अमौर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया GMCH भेज दिया गया है।
https://ift.tt/QsNuJiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply