पूर्णिया में कपड़ा कारोबारी के घर हुई 60 लाख की संपत्ति की भीषण चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामला गुलाबबाग का है। जहां बीते 29 नवंबर को शहर के जाने माने कपड़ा कारोबारी जितेंद्र कुमार वैद्य के घर भीषण चोरी हुई थी। पुलिस ने घर से चोरी हुई पुश्तैनी सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के बर्तन और अन्य कीमती सामान का बरामद कर लिया है। सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीते 29 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 31 में रहने वाले जितेंद्र कुमार वैद्य के घर भीषण चोरी हुई थी। व्यवसायी ने 30 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता समझते हुए तुरंत एक विशेष जांच टीम गठित की गई। एसपी सहरावत ने बताया कि इस टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ 1 ज्योति शंकर के पास था, जबकि गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार और सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार को भी इसमें शामिल किया गया। पुलिस ने चोरी की गई 60 लाख रुपए की कीमत के सभी जेवर और कीमती सामान बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार चारों आरोपी स्थानीय टीम ने इस हाई-प्रोफाइल केस को चुनौती की तरह लिया और तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल चारों चोर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में ये सामने आया कि चोरी किसी बाहरी गिरोह ने नहीं बल्कि स्थानीय अपराधियों ने की थी। गिरफ्तार आरोपियों में अमर कुमार, सोहन कुमार, गोपाल कुमार और कृष्णा शामिल हैं। सभी गुलाबबाग के ही रहने वाले। मास्टर माइंड अमर कुमार पहले पीड़ित परिवार के घर के पास ही रहता था। 23 नवंबर को उसने देखा कि व्यवसायी जितेंद्र कुमार वैद्य अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने बाहर जा रहे हैं। उसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने साथियों के साथ चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। चोरी में शामिल कृष्णा, जो नाबालिग है, इससे पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। चोरी के बाद चारों ने माल आपस में बांट लिया था। ज्वेलरी, बर्तन, कैश बरामद, पूछताछ जारी बरामद सामानों में 75 पीस चांदी के जेवर, 9 बहुमूल्य चांदी के बर्तन, सोने का एक हार, मोती का हार, लक्ष्मी-गणेश की एक छोटी मूर्ति, एक आईफोन, तीन घड़ी, चार मोबाइल और 26,000 रुपए कैश शामिल है। हालांकि व्यवसायी ने पुलिस को बताया था कि घर में करीब डेढ़ लाख रुपए नकद रखे थे। एसपी ने कहा है कि 26 हजार की बरामदगी हो चुकी है और बाकी के रुपए के बारे में पूछताछ जारी है। जेवर वापस मिलने से व्यवसायी परिवार ने राहत की सांस ली है। जितेंद्र कुमार वैद्य ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने बेहद कम समय में लगभग पूरा सामान वापस कर दिया, जो उम्मीद से कहीं अधिक है। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि ये सफलता टीम वर्क का नतीजा है। पुलिस आगे भी इस तरह के मामलों में कार्रवाई जारी रखेगी और शहर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाती रहेगी।
https://ift.tt/VSbTBFk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply