पूर्णिया में सरकार के बैन के बावजूद प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की तस्करी जारी है। बायसी में मत्स्य विभाग पटना और डंगराहा ओपी की पुलिस टीम ने छापेमारी कर गुरुवार को थाई मांगुर मछली से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक से 4 टन प्रतिबंधित मछली बरामद हुई। खेप को जब्त कर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के प्रगाना जिला निवासी ड्राइवर महेश धारा को जेल भेज दिया है। जिला मत्स्य पदाधिकारी राजेश कुमार राम ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। बायसी इलाके में प्रतिबंधित थाई मांगुर की खेप पहुंचाई जा रही है। इनपुट के आधार पर टीम ने एक्शन लिया। जांच के दौरान ट्रक (WB-19K-7783) से भारी मात्रा में थाई मांगुर मछली बरामद की गई। कार्रवाई के बाद डंगराहा ओपी पुलिस ने नियमों के तहत जब्त मछली को नष्ट किया। पुलिस और मत्स्य विभाग की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर पूरी मछली को दफना दिया गया, ताकि इसे दोबारा बाजार में न बेचा जा सके। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई इस संबंध में बायसी थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने बताया कि मत्स्य विभाग की ओर से लिखित आवेदन मिला है। उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। धंधेबाज रात के अंधेरे में मछली की खेप पहुंचाने की कोशिश करते हैं। ऐसे मामलों में लगातार छापेमारी की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/876P5pN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply