पूर्णिया के मधुबनी थाना की पुलिस ने बीते दिनों मधुबनी में हुई लूटकांड मामले की गुत्थी सुलझा ली है। लूट कांड को जिले के टॉप 10 बदमाश ने अंजाम दिया था। पुलिस ने लूटकांड में शामिल बदमाश को भी धर दबोचा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद वांटेड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि बीते 1 दिसंबर को मधुबनी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने चाकू के नोक पर महिला से करीब 1.90 लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मधुबनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। SDPO सदर 1 के नेतृत्व में स्पेशल टीम का किया गया था गठन घटना की गंभीरता को देखते हुए मेरे निर्देश पर SDPO सदर 1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम की अगुवाई मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद कर रहे थे। स्पेशल टीम के साथ मिले इनपुट पर रेड किया और लूटकांड में शामिल मुख्य बदमाश को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम लक्की कुमार उर्फ लक्की पासवान (21) बताया, जो मधुबनी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला, पासवान टोला का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार लक्की पासवान लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और जिले के टॉप-10 बदमाशों में उसका नाम दर्ज था। लूटकांड के बाद से ही वह फरार चल रहा था। आरोपी से आपराधिक नेटवर्क के संबंध में पूछताछ जारी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 3,770 रुपए कैश भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क व अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। साथ ही इस लूटकांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। इस रेड में तकनीकी शाखा और मधुबनी थाना की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
https://ift.tt/YbwXvc3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply