पूर्णिया में हथियार के साथ पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा है। पुलिस के हत्थे चढ़े इन लोगों में एक नाबालिग है। इनके पास से पुलिस ने 1 कट्टा पकड़ा है। पूछताछ के क्रम में युवक ने पुलिस को बताया कि वे किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। जिसके बाद इन युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। पुलिस दोनों को रघुवंशनगर थाना लाकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए लोगों में एक की पहचान रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के ओरलाहा, वार्ड 1 निवासी नंदन दास के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। जबकि दूसरा नाबालिग है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आर्म्स एक्ट में केस दर्ज घटना के संबंध में रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि पुलिस रोजाना की तरह गश्ती पर निकली थी कि तभी 2 लोग संदिग्ध हरकत करते हुए दिखाई दिए। जैसे ही उनकी नजर पुलिस पर पड़ी दोनों भागने लगे। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में युवक के पास से 1 पिस्टल और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में युवक ने बताया कि वे लोग एक किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। हालांकि वे इसमें कामयाब होते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस के हत्थे चढ़े युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आर्म्स एक्ट के तहत दोनों पर केस दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/iNskxWj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply