पूर्णिया में बीती रात साइबर कैफे में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर अपने साथ 3 लाख का कंप्यूटर सिस्टम और 15 हजार कैश साथ ले गए। शातिर चोर कैफे के पिछले हिस्से में दरवाजे पर लगा लॉक तोड़कर अंदर घुसे थे। घटना शहर के के.हाट थाना क्षेत्र के रंगभूमि मैदान चौक स्थित साइबर कैफे की है। चोर दीपावली से अब तक महज 2 महीने में 7 दुकानों को निशाना बना चुके हैं। पीड़ित दुकानदार की पहचान शहर के के.हाट थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी प्रदीप यादव के बेटे अभिलाष कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित दुकानदार बोला- 3 महंगे मॉनिटर, 3 सीपीयू, 3 प्रिंटर गायब पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वे रोजाना की तरह शुक्रवार रात दुकान करीब 9 बजे साइबर कैफे बंद कर घर चले आए थे। अगले दिन घर से नाश्ता कर सुबह साइबर खोलने पहुंचे। अंदर घुसने पर कैफे में 3 महंगे मॉनिटर, 3 सीपीयू और 3 प्रिंटर समेत कैश बॉक्स में रखा 15 हजार कैश गायब मिला। दुकानदार ने बताया कि कैफे के पिछले दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। चोर इसी दरवाजे से कैफे में घुसे। कॉलेज चौक पर जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर 5 चोर भागते हुए दिखाई दिए। 11 बजे से तड़के 3 बजे तक वारदात को देते रहे अंजाम सीसीटीवी में दिखा कि रात 11 बजे से 3 बजे तक करीब 4 घंटे तक दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीन चोर कैफे के अंदर घुसे जबकि 2 चोरों ने कैफे के बाहर रहकर आसपास नजर रखा। चोरी के बाद बोरे में भरकर सामान लेकर थाना चौक की ओर गए। वहां से सभी अलग अलग दिशा में भाग निकले। स्थानीय दुकानदार बोला- दिवाली से अब तक 7 दुकानों में चोरी स्थानीय किताब दुकानदार अजित प्रकाश ने बताया कि दिवाली से अब तक इस इलाके के 7 दुकानों में चोरी हो चुकी है। चोरों ने उनकी ही दो दुकानों को निशाना बनाया। इसकी शिकायत पुलिस में की गई, लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी का नतीजा रहा कि दुकान चोरों के निशाने पर हैं। पीड़ित दुकानदार अभिलाष कुमार ने बताया कि पुलिस चोरी के इन मामलों को गंभीरता से ले और इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाए तो ऐसी घटनाएं नहीं होगी।
https://ift.tt/wp90knS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply