पूर्णिया शहर के शांतिनगर में स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण का काम रोक दिया है। निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। विरोध के दौरान पूर्व पार्षद और लोगों की ठेकेदार से तीखी बहस हो गई। खामियां गिनाकर जमकर विरोध किया। शिकायत मिलते ही बुडको के एसडीओ मौके पर पहुंचे। कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। पूर्व पार्षद पवन राय ने कहा कि ईंट सोलिंग सही तरीके से नहीं की जा रही है। कई जगहों पर पुरानी ईंट पर ही पीसीसी ढलाई की जा रही है और ईंटों के बीच गैप भी है। जिससे सड़क ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी। पिछले चार महीने से सड़क निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। जैसे ही लोगों ने देखा कि पुरानी और टूटी-फूटी ईंट पर पीसीसी ढाली जा रही है, वे आक्रोशित हो गए और काम रुकवा दिया। विभाग को शिकायत पत्र दिया गया है पूर्व पार्षद ने कहा कि सड़क विधायक निधि से बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के जरिए बनाई जा रही है। इसी योजना के तहत नाला निर्माण भी किया गया है, लेकिन नाला निर्माण में भी कई तरह की विसंगतियां हैं। इसे लेकर संबंधित विभाग को लिखित मांग पत्र भी दिया गया है। स्थानीय मोहन कुमार ने बताया कि सड़क और नाला का स्तर घरों से ऊंचा बनाया जा रहा है, जिससे बारिश के दिनों में घरों में पानी घुसने की समस्या हो सकती है। लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत इस दौरान वार्ड पार्षद नवल जायसवाल भी मौके पर मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने उन्हें सड़क और नाला निर्माण में हो रही खामियों की जानकारी दी। जांच के बाद एसडीओ ने ठेकेदार को साफ निर्देश दिया कि पुरानी ईंट को हटाकर नई ईंट बिछाई जाए और उसी पर पीसीसी ढलाई की जाए। साथ ही निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। एसडीओ के भरोसा दिलाने के बाद ही स्थानीय लोगों ने काम दोबारा शुरू करने की अनुमति दी।
https://ift.tt/xeyCjVs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply