DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्णिया में शादीशुदा बहन से अफेयर पर दोस्त की हत्या:चाकू से 10 हमले किए, गला रेतकर ली जान; 4 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया

पूर्णिया में शादीशुदा बहन के अफेयर से नाराज भाई ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर 18 साल के युवक की हत्या कर दी। फिर शव को घर से 5 किलोमीटर दूर सुनसान बगीचे में 4 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। घटना 15 नवंबर की है। मृतक की पहचान लालू यादव के बेटे नवीश कुमार के रूप में हुई है। नवीश मोहनपुर के धोबिनिया बासा का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में लड़की के भाई साजन कुमार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी साजन और मृतक नवीश दोनों अच्छे दोस्त थे। सुजान को पता चला कि मेरी बहन से दोस्त का अफेयर है। इसके बाद नवीश को बुलाया और फिर चाकू से हमला किया। 10 से अधिक हमले किए। इसके बाद गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के दो दिन बाद किडनैपिंग का केस दर्ज नवीश 15 नवंबर से लापता था। घरवालों ने पहले दो दिन यानी 17 नवंबर तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद नवीश के पिता लालू यादव ने 18 नवंबर को बेटे के दोस्तों के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने खोजबीन शुरू की और घटना के छह दिन बाद यानी 21 नवंबर को शव बरामद किया। पुलिस ने घर वालों की मौजूदगी में शुक्रवार की देर रात गड्ढे से शव बाहर निकाला। ‘नवीश के बड़े भाई ने मेरी सगी बहन को भाग ले गया’ पुलिस को दिए बयान में लड़की के भाई साजन कुमार ने बताया है कि, नवीश के बड़े भाई का मेरी सगी बहन से अफेयर था। जब हम लोगों को इसकी जानकारी मिली तो माता-पिता से बात कर अपनी बहन की शादी करा दी। साजन ने बताया कि शादी के बाद भी नवीश का बड़ा भाई मेरी बहन के कॉन्टैक्ट में रहा और दो महीने पहले नवीश का बड़ा भाई मेरी बहन को भगाकर ले गया। इसके बाद हम लोगों ने नवीश के बड़े भाई के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने नवीश के बड़े भाई को पकड़कर जेल भेज दिया। साजन ने बताया कि पिछले दो महीने से नवीश का बड़ा भाई जेल में बंद है। ‘बड़े भाई के बाद नवीश ने मेरी चचेरी बहन को प्रेम जाल में फंसाया’ साजन ने बताया कि नवीश के बड़े भाई के बाद मेरे दोस्त नवीश ने मेरी चचेरी बहन को प्रेम जाल में फंसा लिया। जैसी ही इसकी भनक मुझे लगी, मैंने इसकी जानकारी नवीश की प्रेमिका के भाई रितेश को बताई। फिर हम दोनों ने मिलकर नवीश की हत्या की साजिश रची। मृतक नवीश के पिता बोले- 15 नवंबर को साजन, रितेश अन्य लड़कों संग मेरे घर आया था मृतक के पिता लालू यादव ने बताया कि 15 नवंबर को साजन कुमार, उसका भाई रितेश कुमार, गुड्डू कुमार, जीजा अमन यादव, बिहारी यादव, घुसकी का रहने वाला गुड्डू कुमार उनके घर आया। पड़ोस के गांव लक्ष्मीनिया बस्ती में ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। काफी वक्त गुजारने के बाद भी जब नवीश घर नहीं लौटा तो मैंने नवीश को अपने साथ ले जाने वाले दोस्तों से पूछताछ की। मगर उन्होंने बहानेबाजी शुरू कर दी और अपना पल्ला झाड़ लिया। दो दिनों की खोजबीन के बाद 17 नवंबर तारीख को बेटे के दोस्तों के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया। नवीश की प्रेमिका के चचेरे भाई साजन को पकड़कर पुलिस को सौंपा लालू यादव ने बताया कि 17 नवंबर को ही नवीश की प्रेमिका के चचेरे भाई साजन को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, लेकिन पूछताछ में शुरुआत में साजन ने पुलिस को कुछ नहीं बताया। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ के बाद साजन को छोड़ दिया, लेकिन उस पर निगरानी भी रखनी शुरू कर दी। पुलिस को जब साजन के खिलाफ जब सबूत मिले तो उसे दोबारा पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उसने नवीश की हत्या की बात कबूल ली। उसने बताया कि हत्या के बाद लाश को दफना दिया गया है। साजन की निशानदेही पर पुलिस नवीश के परिजन को लेकर शुक्रवार देर रात मोहनपुर थाना क्षेत्र के लछमिनिया- अरजपुर के बीच स्थित उस बगीचे में पहुंची। वहीं, धारदार चाकू और कुदाल बरामद हुआ। खुदाई पर 3 से 4 फीट गड्ढे से नवीश की लाश बरामद हुई। शरीर पर धारदार चाकू से हमले के कई निशान मिले। गला कटा था। घटना की जानकारी देते हुए मोहनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में साजन कुमार नाम के युवक की गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ में मर्डर से जुड़े कई अहम राज उन्होंने खोले हैं। अवैध संबंध में ये हत्या हुई है।पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


https://ift.tt/ZMYkGnV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *