पूर्णिया में बीती रात किराना दुकान में घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर अपने साथ 1.50 लाख कैश समेत दुकान में रखा कई महंगे सामान ले गए। शातिर चोर दुकान का वेंटिलेशन तोड़कर अंदर घुसे। घटना के.नगर थाना क्षेत्र के काझा के हरिपुर मुसहरी की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची के.नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित दुकानदार की पहचान के.नगर थाना क्षेत्र के हरिपुर मुसहरी गांव निवासी अशोक साह के बेटे सुमन कुमार साह के रूप में हुई है। पीड़ित बोले- रात 10 बजे दुकान बढ़ाकर घर गए थे पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घर से 10 कदम की दूरी पर किराना की होलसेल दुकान है। वे रोजाना की तरह मंगलवार रात दुकान 8:15 बजे किराना की होलसेल दुकान बंद कर घर चले आए थे। अगले दिन घर से नाश्ता कर सुबह करीब 8 बजे जैसे ही किराना दुकान खोलने पहुंचे। दुकान का वेंटिलेशन टूटा हुआ पाया। दुकान के कई सामान गायब थे, जबकि कैश काउंटर में रखा 1.50 लाख कैश गायब था। दुकानदार की पत्नी बोली- इलाज के लिए पैसे रखे थे पीड़ित दुकान की पत्नी ने बताया कि कैश पति के इलाज के लिए दुकान में रखा था। पति का ऑपरेशन होना है। फीस भरने के लिए वो कैश लेकर डॉक्टर के पास जाने वाले थे। हालांकि इससे पहले ही दुकान पर रखे कैश पर चोरों की काली नजर चली गई। मगर रात गए दुकान में चोरी हो गई। कैश काउंटर में रखा कैश अपने साथ ले गए। चोरी की ये घटना कोई नई नहीं। पहले भी इस इलाके में कई चोरी हो चुकी है। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय के.नगर थाना को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पीड़ित की ओर से चोरी की इस घटना को लेकर आवेदन दिया गया है।
https://ift.tt/P98lBzv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply