पूर्णिया के के. नगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक किशोर का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH भेज दिया है। मृतक की पहचान बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड-4 बनिया पट्टी निवासी जयकांत पासवान के बेटे अमन कुमार(16) के तौर पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर एक किशोर का शव देखा। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई। कॉल करके पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी गई। किशोर की मौत ट्रेन की चपेट में आने से आशंका है। हालांकि पुलिस इस दावे पर अभी कुछ भी कहने से बच रही है। घटना इस्लामपुर गांव में कबिस्तान के पास की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज मृतक के पिता जयकांत पासवान ने बताया कि बेटा जरूरी काम से पूर्णिया जाने की बात कहकर घर से निकला था। अचानक फोन पर सूचना मिली कि पूर्णिया-सहरसा रेलखंड के किनारे शव मिला है। उन्हें आकर शव की शिनाख्त करनी होगी। रेलवे ट्रैक पर वो क्यों गया। ये समझ से परे है। वहीं, इस संबंध में के. नगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने कहा कि ये मामला संदिग्ध मौत का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी। पुलिस मौके से मिले सबूतों की जांच में जुटी है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
https://ift.tt/oVqPwUg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply