पूर्णिया में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में राज्य स्तरीय स्कूली स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसमें राज्य भर के 300 से अधिक स्कूली बच्चे भाग लेंगे। बालक वर्ग के लिए साइकिलिंग और बालिका वर्ग के लिए कराटे अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी में होगी। इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन को लेकर खेल भवन में जिला खेल पदाधिकारी और खेल संघों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें आयोजन को भव्य और सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि प्रतियोगिता को अनुशासित, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में संपन्न कराने संबंधित विभागों और खेल संघों का समन्वय मजबूत किया जाएगा। बैठक में प्रचार-प्रसार को लेकर भी रणनीति बनाई गई, ताकि प्रतियोगिता की जानकारी आम जनता तक पहुंच सके और जिले में खेल भावना को बढ़ावा मिले। ‘युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता जगाने का माध्यम बनाना लक्ष्य’ आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि इस कार्यक्रम को सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता जगाने का माध्यम बनाना लक्ष्य है। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए साइकिलिंग और बालिका वर्ग के लिए कराटे प्रतियोगिता रखी गई है। दोनों आयु वर्गों के अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगरी के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। आयोजन के दौरान तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों, कोच, मैनेजर और तकनीकी सहयोगियों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी रविशंकर झा, साइकिल संघ के सचिव विजय कुमार सिंह, अखिल बिहारी मंच की प्रदेश अध्यक्ष और ज्ञान क्रीड़ा प्रकोष्ठ से डॉ. रूबी कुमारी, वीरांगना क्लब से सुष्मिता कुमारी सहित कई खेल संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक के बाद ये स्पष्ट किया गया कि जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के संयुक्त प्रयास से इस प्रतियोगिता को यादगार और उच्च स्तर का आयोजन बनाया जाएगा। वहीं आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल है।
https://ift.tt/AgDW9wP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply