पूर्णिया शहर में खून की कमी को देखते हुए थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन सामाजिक संगठनों की ओर से किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 42 रक्तदाताओं ने जरूरतमंदों के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन वर्सेटाइल सर्विसेज के कोऑर्डिनेटर दीपक सिंह और राम सेवा संघ के रक्तदान प्रभारी कुमार शुभम वर्मा के प्रयास से संभव हो सका। आयोजनों में बताया कि श्रीराम सेवा संघ के रक्तदान प्रभारी शुभम वर्मा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों और वर्गों के लिए रक्त उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने 1 से 8 मई तक गाड़ी के माध्यम से अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। कोऑर्डिनेटर और रक्तदान प्रभारी को शुभकामनाएं राम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए कोऑर्डिनेटर और रक्तदान प्रभारी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शुभम वर्मा की गैरमौजूदगी के बावजूद उन्होंने पूरे आयोजन को बेहतर तरीके से बाहर से ही कोऑर्डिनेट किया, जो उनके काम करने की क्षमता और समर्पण को दर्शाता है। रक्तदान प्रभारी शुभम वर्मा ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्णिया की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि रेड क्रॉस की टीम हमेशा रक्त संग्रह में सहयोग के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने रेड क्रॉस सेंटर को और अधिक सुविधायुक्त बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान करने को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां होती हैं। रक्त की अशुद्धि बाहर निकलती मगर रक्तदान को लेकर सच ये है कि इससे रक्त की अशुद्धि बाहर निकलती है। जिससे शरीर में आयरन का स्तर ठीक बना रहता है। दिल की बीमारियों, विशेष प्रकार के कैंसर जैसे लिवर कैंसर का खतरा कम हो जाता है। डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल अश्वनी कुमार सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रति योगदान देना हम सभी की जिम्मेदारी है और शैक्षणिक संस्थानों को ऐसे सामाजिक काम में आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है और आपके स्वास्थ्य में सुधार आता है। इसी तरह लोग आगे बढ़कर अपने रक्त का दान कर किसी की जिंदगी बचाते हैं, तो वह पुण्य का काम करते हैं। कोऑर्डिनेटर दीपक सिंह ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जो पूर्णिया समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और सामाजिक काम में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
https://ift.tt/vkPr0q9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply