पूर्णिया में ससुर से बहस करने पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर गई। बर्बरतापूर्ण पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में कुछ लोग महिला पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाते दिख रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि मामूली बात को लेकर बहस हुई थी। गुस्से में ससुर, देवर, गोतनी और रिश्तेदार ने जमीन पर लिटाकर बेरहमी से पीटा। बदन पर इतने डंडे बरसाए, जिसके जख्म गिनना मुश्किल हो गया। मामला जानकीनगर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत जानकीनगर के मधुबन शर्मा टोला वार्ड 5 की है। महिला जानकीनगर के मधुबन शर्मा टोला की रहने वाली है। पीड़िता का नाम सुमन कुमारी 21 है। पति गुलशन कुमार प्रदेश में मजदूरी करता है। घटना को लेकर पीड़िता ने ससुर, देवर और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता सुमन कुमारी ने बताया कि मामूली सी बात पर उसकी ससुराल में ससुर से बहस हो गई थी। इस पर ससुर रामविलास शर्मा ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर मारने की कोशिश की। शोर सुनकर गांव के रिश्तेदार डब्लू शर्मा हाथ में लाठी लेकर पहुंचा दोनों ने ताबड़तोड़ डंडे बरसाने शुरू कर दिए। कुछ ही देर बाद उसके देवर पप्पू शर्मा और कपुरी शर्मा गोतनी संगीता देवी और कुन्दन देवी भी मौके पर पहुंच गई। सभी ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया महिला के मुताबिक ससुराल वाले आधे घंटे तक मुझे पीटते रहे। इस दौरान भीड़ तमाशा देखता रहा। किसी ने नहीं बचाया। गलत मनसूबे से बर्बरतापूर्ण पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। करीब 1 मिनट 5 सेकेंड के इस वीडियो में हाथ में डंडे लिए दो लोग भीड़ के बीच एक महिला को पीटते दिख रहे हैं। महिला के बाल और हाथ पकड़कर बड़ी ही बेरहमी से डंडे से जमीन पर लिटाकर पीटा जा रहा है। महिला रहम की भीख मांगती दिख रही है। मगर उसकी एक नहीं सुन रहे। जख्मी अवस्था में महिला को बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद थाना पहुंचकर महिला ने ससुर, दो देवर और दोनों गोतनी सिर पड़ोस के एक रिश्तेदार के खिलाफ आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी इस संबंध में जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान ने बताया कि आवेदन के मुताबिक घरेलू विवाद में पीड़िता के साथ मारपीट की बात सामने आई है। पीड़िता के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/A50wsqy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply