पूर्णिया के फरियानी हरदा में पूर्णिया पूर्व मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति (एफपीओ) के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। नाबार्ड के जीएम अजय साहू, डीजीएम प्रिय रंजन और डीडीएम मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों को मखाना उत्पादन से लेकर प्रसंस्करण और विपणन तक हर स्तर पर सहयोग प्रदान करना है। वक्ताओं ने बताया कि किसानों को नई तकनीक और आधुनिक मशीनरी की जानकारी देकर उनकी आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर समाज रचना केंद्र के निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में एफपीओ के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान एफपीओ के सीईओ और अकाउंटेंट को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। नाबार्ड के जीएम अजय साहू ने शेयर मनी, बिजनेस प्लान, इक्विटी ग्रांट और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं, समाज रचना केंद्र संस्था ने किसानों को समग्र विकास की दिशा में कार्य करने की सलाह दी।
https://ift.tt/DnptO2B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply