DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्णिया में बुलेट से जनसंपर्क करने निकले सांसद पप्पू यादव:धमदाहा में संतोष कुशवाहा के लिए किया प्रचार, AIIMS और मेट्रो सेवा शुरू करने का किया वादा

पूर्णिया में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रविवार को धमदाहा विधानसभा में कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हुए। धमदाहा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के समर्थन में दमदार रोड शो किया। पूर्व सांसद और राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा को बुलेट पर बिठाकर जनसंपर्क करते नजर आए। वे राजद के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। संतोष कुशवाहा के समर्थन मे वोटिंग करने की अपील निर्दलीय सांसद का रोड शो और जनसंपर्क कार्यक्रम शहरी और ग्रामीण इलाकों में हुआ। जहां उन्होंने लोगों से राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के समर्थन मे वोटिंग करने और जीत दिलाने की अपील की। सांसद पप्पू यादव ने धमदाहा विधानसभा में बहेलिया स्थान चौक से रोड शो और जन सम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत की। रंगपुरा- लिबरी पुल होते हुए मीरगंज पहुंचे। मीरगंज चौक आने पर राजद के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के अलावा महागठबंधन के घटक दलों के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। जिन्होंने फूलों की माला पहनाकर सांसद का जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस, राजद और महागठबंधन जिंदाबाद के नारे लगाए। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सांसद पप्पू यादव, राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और राजद जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के साथ मीरगंज से जनसंपर्क अभियान पर निकल गए। इस दौरान बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक उनके साथ रहे। पप्पू यादव ने लोहिया चौक, हरिणकोल, मदरौनी, कुंवाड़ी, बजरहा, लीला, छोटी और बड़ी ईटहरी, बरदेला, सीमलदाहा, तरौनी, ढोकवा में धमदाहा चुनाव कार्यालय तक जनसंपर्क किया। राहुल गांधी दलितों-पिछड़ों की आवाज – पप्पू यादव पप्पू यादव ने कहा कि, राहुल गांधी और कांग्रेस, दलित, पिछड़े और दबे कुचले की आवाज हैं। गरीबों की हक की बात करने वाले हैं। ये चुनाव राहुल गांधी और तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ी जा रही है। राहुल गांधी से बीजेपी को खौफ और डर है, इसलिए उनके कदमों को रोकना चाहती है। मगर राहुल गांधी और तेजस्वी के रहते हुए ये कतई संभव नहीं। उन्होंने आगे कहा कि, ये सच है कि राहुल गांधी देश की उम्‍मीद हैं। जिसकी सामाजिक, राजनैतिक,आर्थिक आजादी छीन ली गई है, उसके हक के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने पप्पू यादव ने AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर हमला बोला। ओवैसी और योगी पर जमकर बोला हमला पप्पू यादव ने कहा कि, मैं राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जो उन्होंने धमदाहा से पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को राजद का प्रत्याशी बनाया। संतोष कुशवाहा जैसे हीरे को खोज निकालने का काम किया। पप्पू यादव ने आगे कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह मैंने पूर्णिया में जीत के बाद एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे समेत विकास से जुड़े अन्य काम किए। ठीक उसी तरह अगर संतोष कुशवाहा धमदाहा से विधायक बनते हैं, तो धमदाहा में हर समुदाय के लोगों का काम होगा। पप्पू यादव ने दावा किया कि, बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हाई कोर्ट बेंच, AIIMS और मेट्रो सेवा शुरू होगी। सीमांचल से पलायन बंद होगा। मखाना इंडस्ट्री के तौर पर पूर्णिया डेवलप होगा। हाई कोर्ट बेंच, AIIMS और मेट्रो सेवा शुरू करने का वादा धमदाहा से प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि, जदयू पहले की तरह पिछड़ा, अति-पिछड़ा, दलित महादलित की पार्टी नहीं रही। पार्टी विपरीत विचारधारा पर काम कर रही है। वहां इनका अपमान किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को बदलने, हर घर एक सरकारी नौकरी, हर महिला के खाते में 20 हजार देने का संकल्प लिया है। वे बिहार को बदलने का एक मौका चाहते हैं। संतोष कुशवाहा ने कहा कि, ‘मैंने धमदाहा से भ्रष्टाचार खत्म करने और सामंत विरोधी ताकतों को खत्म करने का संकल्प लिया है। जनता 14 नवम्बर को वोट के चोट से मुझे जीत दिलाकर सामंती ताकतों को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।’ धमदाहा सीट पर NDA और महागठबंधन आमने-सामने धमदाहा विधानसभा सीट जिले के हॉट सीट में से एक है। इस सीट से NDA बनाम महागठबंधन की लड़ाई है। NDA से जदयू की विधायक मंत्री लेसी सिंह जबकि महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। संतोष कुशवाहा का राजनीतिक जीवन उतार चढ़ाव से भरा रहा है। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पहली बार 2005 में पहली बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। 2010 में उन्होंने बायसी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर फिर चुनाव लड़ा। इस बार जीत कर विधायक बने। 2013 भाजपा छोड़कर जदयू में शामिल हो गए। 2014 जदयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकार सांसद बने। 2019 जदयू के टिकट पर फिर से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने। 2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे लेकिन निर्दलीय पप्पू यादव उन्हें हरा दिया। विधानसभा चुनाव में कदवा से MLA का टिकट न मिलने पर जदयू छोड़ राजद में शामिल हो गए। बहन मानने वाले मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ राजद के टिकट से चुनावी मैदान में उतर गए।


https://ift.tt/5s7kULo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *