पूर्णिया में बाइक चोर की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाहरणालय स्थित कॉपरेटिव बैंक परिसर में खड़ी बाइक की चोरी करते चोर को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया और फिर उसकी खूब कुटाई की। भीड़ में खड़े जिस किसी को मौका मिला, उसने चोर पर अपना हाथ साफ किया। भीड़ में खड़े कुछ लोग बीच बचाव में उतरे, मॉब के हाथों पीट रहे चोर को किसी तरह भीड़ से बाहर निकाला। हालांकि लोग चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपते, इससे पहले ही वो मौका पाकर भाग निकला। 2 मिनट 49 सेकेंड के वायरल वीडियो में कुछ बंदूकधारियों और आम लोगों को एक युवक को पिटते देखा जा रहा है। शातिर ने पीली जैकेट, काली जींस और जूता पहन रखा है। गार्ड बोला- युवक को बाइक की रेकी करते देखा था मौजूद गार्ड के मुताबिक उन्होंने एक युवक को बैंक परिसर में लगी हीरो स्प्लेंडर बाइक की रेकी करते देखा। पहले वो बाइक पर आकर बैठा। इसके बाद मौका मिलते ही उसने बाइक की लॉक तोड़ी और फिर इसे स्टार्ट करने लगा। उसकी संदिग्ध हरकत देख उन्हें शक हुआ। शोर शराबा होने पर बाइक का ऑनर वहां पहुंच गया और शातिर की चोरी पकड़ी गई। इसी के बाद लोग भड़क गए। उनका गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साई भीड़ ने चोर की अंधाधुंध पिटाई कर दी। वहीं भीड़ में खड़े कुछ लोग युवक के बीच बचाव में उतरे। भीड़ के बीच से उसे निकाला गया। हालांकि लोग शातिर चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपते, इससे पहले ही मौका पाकर शातिर भाग निकला।
https://ift.tt/QpeRKLq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply